प्रवासी भारतीय दिवस-2019 की तैयारियों की समीक्षा के लिए स्वाती सिंह वाराणसी रवाना
Date posted: 11 December 2018

लखनऊः राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एन.आर.आई. स्वाती सिंह कल दिनाँक 12 दिसम्बर, 2018 को जनपद वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस-2019 तथा कुम्भ मेला भ्रमण आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करेंगी।
प्रमुख सचिव, एन.आर.आई., राजीव कुमार सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यमंत्री की अध्यक्षता में कल प्रातः 11ः00 बजे से समस्त सम्बन्धित अधिकारियों एवं इवेन्ट मैनेजमेण्ट कम्पनी, टेन्ट सिटी डेवलपर एजेन्सी तथा ट्रान्सपोर्ट पार्टनर के सदस्यों के साथ तैयारी कार्यों की समीक्षा की जायेगी।
ज्ञात हो कि 21 से 23 जनवरी 2019 को वाराणसी में आयोजित होने वाले ‘प्रवासी भारतीय दिवस‘ की तैयारियों को लेकर हाल ही में 07 दिसम्बर 2018 को मुख्यमंत्री जी द्वारा आहूत की गयी बैठक में जनपद की व्यवस्थाओं पर मण्डलायुक्त, वाराणसी को विशेष निर्देश दिये गए हैं।
Facebook Comments