आम आदमी पार्टी के दागी नेताओं को है केजरीवाल का संरक्षण: भाजपा

नई दिल्ली:  प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार ने आम आदमी पार्टी के नेता संतोष सिंह पर कार्यवाही की मांग करते हुये कहा कि केजरीवाल आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचारी नेताओं पर कार्यवाही कब करेंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के बेहद करीबी माने जाने वाले स्वास्थय मंत्री सत्येन्द्र जैन के ऊपर सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किये हैं, लेकिन केजरीवाल  ने उनको मंत्री इसलिए बनाया कहीं उनके भ्रष्टाचार के मामले न खुल जाए। इसी तरह से दो दर्जन से अधिक आम आदमी पार्टी के विधायकों और बड़े नेताओं के ऊपर बालात्कार, लूट, हत्या, छेड़छाड़, अपहरण, ब्लैकमेलिंग जैसे संगीन मामले दर्ज हैं, लेकिन केजरीवाल का सभी को संरक्षण प्राप्त है।

उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल ने दाग़ी नेताओं की फ़ौज खड़ी की है जो दिल्ली के लोगों को तरह-तरह से लूट रहे हैं। दिल्ली के संगम विहार विधानसभा क्षेत्र का बड़ा नेता और केजरीवाल जी का दाँए हाथ सन्तोष सिंह को पूर्वी दिल्ली के मंडावली पुलिस ने एक व्यापारी के अपहरण कर फिरौती वसूलने के मामले मे गिरफ़्तार किये जाने के बावजूद केजरीवाल जी ने अभी तक संतोष को आप की प्राथमिक सदस्यता से भी बर्खास्त नही किया है। दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के नेताओं की कारगुजारियों से तंग आ चुकी हैं क्योंकि उनका चाल चरित्र चेहरा दिल्ली के सामने आ चुका है। अरविंद केजरीवाल की कथनी और करनी में फ़र्क दिल्ली के लोगों ने देख लिया है हर अपराधी को न जाने क्यों अपनी बग़ल मे बैठा लेते हैं।
नवीन कुमार ने कहा की आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल को तुरंत अपहरणकर्ताओं के टीम के सरदार संतोष को अपनी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त करें और दिल्ली की जनता से बिना शर्त माफ़ी माँगे चूँकि उन्होंने कहा था कि ‘आप’ बिना चरित्र प्रमाण के किसी को अपना सदस्य नही बनायेगी फिर ये अपहरणकर्ता आम आदमी पार्टी का नेता कैसे बना?

Facebook Comments