तमिलिसाई को पुडुचेरी के एलजी के रूप में नियुक्ति का पत्र मिला

हैदराबाद:  पुडुचेरी के विशेष रेजिडेंट कमिश्नर कृष्ण कुमार सिंह यहां बुधवार को तेलंगाना के राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन से मिले। सिंह ने राष्ट्रपति की ओर से जारी वह पत्र सौंपा, जिसमें उन्हें किरण बेदी की जगह केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल का अतिरित कर्तव्य निर्वहन के लिए कहा गया है। राज्यपाल के सचिव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि रेजिडेंट कमिश्नर ने राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात की और उन्हें ‘वारंट ऑफ अपॉइंटमेंट’ सौंपा।

तमिलिसाई सौंदरराजन ने ट्वीट किया, “भारत के माननीय राष्ट्रपति से पुडुचेरी के उपराज्यपाल के कार्यो के निर्वहन के लिए नियुक्ति पत्र प्राप्त कर प्रसन्नता हुई।”

Facebook Comments