तारा वोमेन वेलफेयर फाउंडेशन ने किया सम्मान समारोह
Date posted: 9 November 2021

नोएडा: तारा वोमेन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा शिव नगरी सेक्टर- 17, नोएडा पर दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया फाउंडेशन के संचालक कमल भारद्वाज द्वारा सामाजिक हित मे उत्क्रष्ट कार्य करने वाले लोगो को सम्मानित किया गया जिसमें महिला पुलिस अधिकारी प्रीति गुप्ता गंगेश्वर दत्त शर्मा,रितु सिन्हा, मंजू शर्मा,सुरेश अग्रवाल, रेणु बाला,ममता तिवारी,अल्पना तोमर,व सभी फाउंडेशन की टीम के सदस्य सोनिया शर्मा,प्रवीण कुशवाहा,खुशबू द्विवेदी,विमल चौहान,सुनैना,पिटरसिया,जसवंत,नि
सभी के मंगलमय सुखमय जीवन की कामना की वही तारा वोमेन वेलफेयर फाउंडेशन की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कोमल दीक्षित ने ये भी बताया कि हमारा फाउंडेशन पाँच वर्षों से निरन्तर महिलाओ के ऊपर हो रहे शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भी कार्य कर रहा है।
Facebook Comments