विद्यार्थियों को तरुण मित्र परिषद ने वितरित की पाठ्य सामग्री
Date posted: 11 October 2021
नोएडा: अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा साधनहीन, पित्रहीन व दिव्यांग विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकें, स्टेशनरी व छात्रवृत्तियां वितरित की गईं । परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि ए. एस. वी. जे. सी. सै. स्कूल, दरियागंज में आयोजित 46वें वार्षिक नि:शुल्क पुस्तकें व स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम में 400 से अधिक साधनहीन विद्यार्थियों को जीवन पब्लिशिंग हाउस द्वारा सहायक पुस्तकें, धर्मपाल सत्यपाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रजिस्टर व कापियां एवं परिषद की संरक्षिका सुधा गुप्ता द्वारा स्कूल बैग व स्टेशनरी प्रदान की गई।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सेठी ने नोएडा के कुछ विद्यार्थियों को वाहन से कार्यक्रम स्थल पर ले जाया गया।जहा उन बच्चों को तरुण मित्र परिषद के द्घारा स्टेशनरी व छात्रवृत्तियां वितरित की गयी।परिषद के अध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि इस अवसर पर 170 पित्रहीन,दिव्यांग व साधनहीन विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता हेतु लाखों रुपए मूल्य की छात्रवृत्तियां प्रदान की गईं।
यह कार्यक्रम कोविड 19 के नियमों के मद्देनजर साधारण रूप से आयोजित किया गया।इस अवसर पर उपस्थित जीवन पब्लिशिंग हाउस के चेयरमैन मनोज मैदिरत्ता, परिषद के संरक्षक इन्द्र चंद जैन बड़जात्या, ज्योतिषाचार्य मोहित मेहता, सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सेठी और अभय जैन ने परिषद के कार्यकलापों की भरपूर प्रशंसा की।कार्यक्रम में परिषद के उपाध्यक्ष अशोक कुमार जैन, सहसचिव आलोक जैन, संगठन सचिव राकेश जैन, राम अवतार शर्मा, विनीत शर्मा, रविन्द्र जैन आदि अनेकों गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
Facebook Comments