मानसिक स्वास्थ्य का पाठ शिक्षकों को भी पढ़ाया जाए: स्वास्थ्य मंत्री
Date posted: 6 October 2021
नई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आंतरिक रूप से शारीरिक स्वास्थ्य कल्याण से जुड़ा हुआ विषय है और हमारे मजबूत पारंपरिक ज्ञान का एक अभिन्न अंग भी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने शिक्षकों के पाठ्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य की समझ को शामिल करने के महत्व को रेखांकित किया है, क्योंकि शिक्षक बच्चों के लिए सहयोगात्मक स्तंभ तैयार करते हैं। उन्होंने कहा कि माता पिता, परिवारों और समुदायों की भूमिका बच्चों को सुनने और मानसिक उनके स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में बात करने के संदर्भ में तथा उन्हें जल्दी संबोधित करने में मदद करती है। मालूम हो कि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री यूनिसेफ द्वारा जारी रिपोर्ट द स्टेट ऑफ वल्र्डस चिल्ड्रेन रिपोर्ट 2021 पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे। रिपोर्ट को वर्चुअल प्लेटफार्म पर जारी किया गया।
Facebook Comments