टी.पी.एस. काॅलेज, पटना के आई क्यू ऐसी द्वारा होगा स्टूडेण्टस डेवलपमेंट प्रोग्राम

पटना: टी.पी.एस. काॅलेज, पटना के आई क्यू ऐसी द्वारा 5 दिवसीय छात्र विकास कार्यक्रम (स्टूडेण्टस डेवलपमेंट प्रोग्राम) कल से प्रारंभ होने जा रहा है। वर्चुअल मोड में आयोजित इस कार्यक्रम में केवल काॅलेज के छात्र-छात्राएॅ ही हिस्सा ले सकेंगे। इसके लिए पंजीकरण कार्य 01 अगस्त से ही जारी हैं। कार्यक्रम में प्रतिदिन अलग-अलग विषय पर विशेषज्ञों का संबोधन होगा एवं अंत में छात्र निर्धारित विषय पर विशेषज्ञों से परिचर्चा करेंगे। कार्यक्रम के पहले दिन ‘हयूमन राइटस एंड  रूल आफ लाॅ’ विषय पर प्रो. वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, पटना लाॅ काॅलेज का व्याख्यान होगा।

06 अगस्त को प्रो. शैलेश्वर सति प्रसाद, पटना विश्वविद्यालय ‘कोरोना एवं लाॅकडाउन क्रियेटिविटी’ विषय पर छात्रों को सम्बोधित करेंगे। तीसरे दिन ‘इम्पावरिंग यूथ थ्रो लाइफ स्किलस’ विषय पर छात्र-छात्राओं का सशक्तिकरण मैसूर विश्वविद्यालय के प्रो. जी. वंकटेश कुमार करेंगे। चैथे दिन प्रो. नरेश प्रसाद तिवारी, दर्शनशास्त्र विभाग, पटना विश्वविद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षक के द्वारा ‘नीड आॅफ हयूमन वैल्यू इन कांटेम्पोररी सोसाइटी’ विषय पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम के अंतिम दिन  09 अगस्त को पटना विश्वविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. एम.पी.त्रिवेदी का व्याख्यान ‘इंवायर्मेंटल इश्यूज इन इण्डिया’ पर आधाारित होगा। कार्यक्रम की आयोजक एवं आई क्यू ऐसी  की समंवयक प्रो. रूपम ने बताया कि पाॅचों दिन सफलता पूर्वक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।

Facebook Comments