झूठ और कुतर्कों पर टिकी है तेजस्वी की राजनीति: डॉ. संजय जायसवाल
Date posted: 8 September 2020
पटना: भाजपा बिहार के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आधारहीन व बेबुनियाद राजनीति का वाहक बताते हुए उनकी कठोर आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘एक पारिवारिक पार्टी के युवराज को सबसे पहले तो यह बताना चाहिए कि बिहार और बिहारी को कुख्यात किसने बनाया था, किसके शासनकाल के दौरान बाहरी प्रदेशों में बिहार बदनामी का पर्याय बन गया था?’
प्रदेशाध्यक्ष ने तेजस्वी को प्रदेश और उसकी छवि से षडयंत्र करने का आरोपी बताते हुए कहा कि चुनावी मौसम को देखकर तेजस्वी झूठ परोस कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘तेजस्वी यादव का बिहार में 46.6 फीसदी बेरोजगारी का दावा पूरी तरह बेबुनियाद और झूठा है। वह अप्रैल-मई 2020 के आंकड़े दिखा रहे हैं, जबकि बिहार में वर्तमान बेरोजगारी दर 13.4 फीसदी ही मात्र है, जो तेजस्वी द्वारा उद्धृत सीएमआइई के ही दिए हुए हैं। उन्हें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि राज्य को कोविड और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से जूझा पड़ रहा है। तेजस्वी पुराने और झूठे आंकड़े दिखाकर राज्य को बदनाम कर रहे हैं।’
डॉ जायसवाल ने तेजस्वी को पड़ोसी राज्य झारखंड के आंकड़े एक बार देखने की सलाह देते हुए कहा कि मई 2020 में वहां बेरोजगारी दर 59.2 फीसदी के करीब थी, जहां आरजेडी सत्ता में शामिल है। उन्होंने तेजस्वी की साइट को बिहार के युवाओं के आंकड़े चुरे और उनका गलत इस्तेमाल तक कर सकने की संभावना जताते हुए कहा कि पोर्टल में न तो कोई प्राइवेसी पॉलिसी है, न ही लोगों के डेटा के इस्तेमाल के बारे में कोई जानकारी दी गयी है। यह केवल बिहार के युवाओं को भयभीत करने की साजिश है।
तेजस्वी यादव सरकार पर बेरोजगारी के मसले को लेकर लगातार हमलावर हैं। उनके तमाम दावों को झूठ का पुलिंदा बताते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, ‘जब पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझने और निबटने की तैयारी कर रहा था, तो मार्च के महीने में तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी हटाओ डॉट कॉम खरीदा, वे प्रार्थना कर रहे थे कि कोविड की वजह से बेरोजगारी बढ़े तो उसे वे मुद्दा बना सकें।’
बिहार भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ने तेजस्वी को बिहार के युवाओं से माफी मांगने की सलाह देते हुए कहा कि वह बेमतलब का पैनिक और झूठ फैलाकर युवाओं को आतंकित न करें।
Facebook Comments