समाज को बांटकर राजनीति करने वालों का तंबू उखड़ गया: केशव मौर्य

लखनऊ: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस सपा बसपा को कुशासन, अराजकता और भ्रष्टाचार का प्रतीक बताते हुए कहा कि इन दलों की सोच समाज को जाति धर्म में बांटकर राज करने की है। जबकि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबको स्थान, सबको सम्मान की नीति पर काम करते हुए लोककल्याण के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही। उन्होंने कहा कि विपक्ष की सोच जातिवादी है जबकि भाजपा की सोच विकासवादी-राष्ट्रवादी है।

श्री मौर्य ने गुरूवार को बांगरमऊ विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी श्रीकान्त कटियार के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया।

उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कामों के आधार पर ही बांगरमऊ सहित सभी उपचुनाव सीटों पर जनता के आशीर्वाद से फिर से भाजपा का प्रत्याशी विजयी होगा।

उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि बांटो और राज करो की नीति अब उत्तर प्रदेश में नहीं चलने वाली है। अब प्रदेश में जनता का विकास और गरीबों के उत्थान के लिए मोदी जी व योगी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा बनाई गई जनकल्याणकारी नीतियां ही चलेगी। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा ने 15 वर्षों तक उत्तर प्रदेश में सत्ता में रहते हुए प्रदेश को लूटने का काम किया। उन्होंने कोई भी ठोस काम जनता के हित में नहीं किया। वहीं छः वर्ष की केन्द्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार व साढे तीन वर्ष की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में गरीबों, दलितों, किसानों, नौजवानों, महिलाओं  सहित समाज के हर वर्ग के लोंगो के लिए पूरी पारदर्शिता के साथ जनकल्याणकारी योजना बनाकर उनके हितों के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश में बिना भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के लिए दलितों, गरीबों, किसानों के हित की बात सिर्फ जहां वोट बटोरने तक ही सीमित था। वहीं भाजपा सरकार के लिए गरीब, दलित, किसान का हित ही सर्वोपरि है। श्री मौर्य ने जनता से बांगरमऊ सीट से पार्टी प्रत्याशी श्रीकान्त कटियार को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।

जनसभा में प्रदेश सरकार के मंत्री ब्रजेश पाठक, डा. महेन्द्र सिंह, मोहसिन रजा, सुरेश पासी, अवध क्षेत्र अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा, जिला अध्यक्ष राजकिशोर रावत सहित विधायक व पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

Facebook Comments