2020 के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा 500 बेड वाला अस्पताल
Date posted: 29 May 2019

पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि जल्द ही इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) के दिन बहुरेंगे। आइजीआइएमएस परिसर में 2020 के अंत तक 500 बेड वाला शिक्षण अस्पताल बन कर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की उपस्थिति में 11 जून को दिन के 11 बजे आइजीआइएमएस परिसर में अस्पताल भवन का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न होगा।
पांडेय ने कहा कि भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) के मापदंडों के अनुसार प्रस्तावित छह मंजिले भवन को चार विंग में बांटा गया है ताकि ओपीडी एवं इमरजेंसी के मरीज एक छत के नीचे अपना बेहतर उपचार करा सकेंगे। प्रस्तावित अस्पताल में 470 बेड जेनरल होंगे, जबकि मेजर ओटी की संख्या 7 और माॅयनर ओटी की संख्या 2 होगी। इसी प्रकार 5 बेड का आइसीसीयू और 5 बेड का आइसीयू, 5 बेड का आइसीयू बर्न यूनिट, 5 बेड का पीआइसीयू और 5 बेड का एनआइसीयू, 10 बेड का नर्सरी (क्लीन एंड सेप्टिक), 5 बेड का एसआइसीयू, 5 बेड का एमआइसीयू और 5 बेड आरआइसीयू के लिए होगा। इसके अलावे रेडियोलाॅजी विभाग के लिए स्टेटिक यूनिट में 5 और मोबाइल यूनिट के लिए 2, यूएसजी के लिए 3 और सीटी स्केन और एमआरआई के लिए 2 बेड उपलब्ध रहेंगे।
पांडेय ने कहा कि 64 हजार 569.66 वर्ग फिट में बन रहे इस अस्पताल के बन जाने से राज्य के मरीजों को इलाज में आसानी होगी। विंग ‘ए’ में जहां पार्किंग समेत प्रशासनिक भवन, ओपीडी एंड ब्लड बैंक होगा, वहीं विंग ‘बी’ में ओटी काम्पलेक्स होगा, जिसमें आॅर्थो, सर्जरी, मेडिसीन, ग्येनि, नर्सरी एवं आकस्मिकी आइसीयू एवं आइसीसीयू सहित अन्य विभाग होंगे। वहीं विंग ‘सी’ में आॅर्थो, सर्जरी, मेडिसीन वार्ड के अलावे टीबी, स्कीन और रेडियोलाॅजी विभाग काम करेगा। इसी तरह विंग ‘डी’ में एन्सेथेसिया, इएनटी, आई, सर्जरी, मेडिसीन, पेडिएट्रिक, ग्येनि वार्ड के अलावे कीचन, लांउड्री और कैंटिन इत्यादि होंगे।
Facebook Comments