अनमोल इंडस्ट्रीज में आंदोलन हुआ समाप्त उत्पादन कार्य शुरू: “सीटू” नेता

ग्रेटर नोएडा:  मैसर्स- अनमोल इण्डस्ट्रीज लि० प्लांट न0- 38 ए एंड एफ उधोग विहार ग़ेटर नोएडा में पिछले 2 सप्ताह से कम्पनी प्रबंधकों और कर्मचारियों के बीच चल रहा विवाद एसीपी पीतम पाल सिंह की अध्यक्षता में पक्षों में हुई कल देर शाम हुई वार्ता में बनी सहमति व  समझौता हो जाने के बाद गतिरोध समाप्त हो गया और आज दिनांक 23-02-2022 से श्रमिकों ने उत्पादन कार्य शुरू कर दिया 6 श्रमिकों को छोड़कर सभी श्रमिक कार्य पर ले लिए गए 6 श्रमिक जिनकी प्रबंधकों ने सेवा समाप्त कर दी थी |

उक्त पर एक जांच कमेटी गठित कर दी गई है जिसमें यूनियन की तरफ से राम सागर, डॉक्टर रुपेश वर्मा और फैक्ट्री मैनेजमेंट की तरफ से भगवान दयाल चौबे, राजूल गर्ग तथा उप श्रम आयुक्त द्वारा नामित दो श्रम विभाग के अधिकारी होंगे यह कमेटी 15 दिन में अपनी जांच पूरी कर उप श्रम आयुक्त को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी उक्त पर उप श्रम आयुक्त द्वारा दिए गए निर्णय दोनों पक्ष स्वीकार करेंगे उक्त समझौते के बाद अनमोल इंप्लाइज यूनियन सीटू द्वारा कंपनी के गेट पर दिया जा रहा धरना समाप्त कर दिया गया।
समझौते पर सीटू जिला महासचिव राम सागर, श्रमिकों की ओर से श्रमिक नेता मुकेश कुमार राघव, सुखलाल, मनोज कुमार, ईश्वर दत्त शर्मा और कम्पनी प्रबंधक नंदलाल स्वामी, राकेश मेहरा, सत्य प्रकाश आदि ने हस्ताक्षर किए।

Facebook Comments