किसानों के लिए बड़ी मददगार साबित होगी किसान सम्मान निधि की राशि
Date posted: 14 May 2021

पटना: युवा भाजपा नेता सुमीत श्रीवास्तव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कठिन समय में भी अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए देश के हर नागरिक का ख़्याल रखते हैं। प्रधानमंत्री ने इस आपदा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत साढ़े नौ करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 19 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की है। कोरोना काल में यह राशि किसानों के लिए बड़ी मददगार साबित होगी।
श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये किसानों को संबोधित किया और उनका हौसला बढ़ाया। उनके संबोधन से किसान सहित समस्त देशवासियों के हौसला मजबूती है। कोरोना के खिलाफ निर्णायक जंग में भारत जल्दी ही विजय प्राप्त कर लेगा। तथाकथित किसान आंदोलन की आड़ में अपनी राजनीति चमकाने वाले नेतागण किस बिल में छिप गए हैं।
Facebook Comments