हिंदुस्तान की सदियों पुरानी मुराद हुई पूरी: डॉ संजय जायसवाल
Date posted: 5 August 2020
पटना: आज अयोध्या में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा भगवान राम के मंदिर के लिए हुए भूमि-पूजन को ऐतिहासिक बताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा “ आज का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा. आज हिन्दुस्तान के करोड़ों लोगों की वर्षों की तपस्या सफल हो गयी है. तकरीबन 500 साल, 76 युद्धों, लाखों लोगों के बलिदान और लगभग 25 पीढ़ियों की प्रतीक्षा आज फलीभूत हो गयी है. भगवान राम का यह मंदिर सिर्फ मंदिर नहीं है बल्कि रामकथा का एक नया अध्याय है. यह मंदिर नये भारत का उद्घोष है जो पूरे विश्व में भारत की शक्ति और भक्ति की पताका लहराने वाला है.”
डॉ जायसवाल ने कहा “ भगवान राम का यह मंदिर न केवल संपूर्ण भारत बल्कि एशिया के सभी देशों के करोड़ों लोगों की अनवरत तपस्या का परिचायक है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की महिमा किसी धर्म से जुड़ी हुई नहीं है बल्कि वह हर जन गण के मन में बसते हैं. आज उनके जन्मस्थान पर बनने वाले इस मंदिर के भूमि-पूजन से भारत भूमि एक बार फिर से धन्य हो गयी है.”
Facebook Comments