भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिखा छठ पूजा का रंग, मोदी ने दी शुभकामनाएं
Date posted: 7 November 2021

नई दिल्ली: नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में चल रही भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में रविवार को छठ पूजा का रंग भी देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंचे तो बैठक स्थल के बाहर भाजपा के पूर्वांचल मोर्चे की महिला कार्यकतार्एं पारंपरिक परिधान में छठी मैया के प्रसाद के साथ छठ महापर्व का लोकगीत गा रही थी।
प्रधानमंत्री मोदी बैठक में शामिल होने के लिए गेट तक पहुंच गए थे लेकिन जैसे ही उन्हें यह लोकगीत सुनाई दिया वो वापस मुड़े लौटकर महिलाओं के पास आएं, उनसे बात की और छठ महापर्व की शुभकामनाएं भी दी।
Facebook Comments