छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक को कोर्ट ने सुनायी पांच साल की सजा
Date posted: 4 March 2022
ग्रेटर नोएडा: जिला न्यायालय ने स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक नीरज गंगवार को दोषी ठहराया है।अदालत ने उसको पांच साल की सजा सुनाई है। साथ ही, दस हजार का आर्थिक दंड भी लगाया है। आर्थिक दंड नहीं देने पर तीन महीने का अतिरिक्त कारावास काटना होगा।अभियोजन अधिकारी नीटू विश्नोई ने बताया कि वर्ष 2019 में नोएडा के एक स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था।
इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल ने आरोपी शिक्षक नीरज गंगवार के खिलाफ सेक्टर-49 कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोपी शिक्षक नीरज गंगवार ग्रेटर नोएडा की जलवायु विहार सोसाइटी का रहने वाला है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में पेश की थी। केस की सुनवाई के दौरान कुल चार गवाह पेश हुए। गवाह एवं साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय ने शिक्षक को दोषी करार देते हुए को पांच साल कारावास की सजा सुनाई है।
Facebook Comments