“श्रीराम मंदिर के निर्माण से कई जन्मों का सपना साकार हुआ: डॉ. संजय मयुख
Date posted: 5 August 2020

पटना: भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी और विधान परिषद् सदस्य डॉ. संजय मयुख ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास कार्य संपन्न होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, नरेन्द्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद से इस सैकड़ों सालों से लंबित मामले का शांतिपूर्ण समाधान ढूँढ़ा उसके लिए करोड़ो रामभक्त उनके शुक्रगुजार हैं। इस दिन का इंतजार कई पीढ़ियों को था और कई जन्मों तक लोगों ने राममंदिर का सपना साकार होने का इंतजार किया है।
दुनिया भार के करोड़ों लोगों ने टेलीविजन और वर्चुअल माध्यम से इस दृश्य का अवलोकन किया। भूमिपूजन और शिलान्यास का कार्य प्रधानमंत्री की उपस्थिति में उनके करकमलों से हुआ, यह भी एक बड़ा उदगार का क्षण रहा। राममंदिर निर्माण कार्य शुरू होने पर दुनिया भर के रामभक्तों को बधाई एवं शुभकामनायें।“
Facebook Comments