कांग्रेस की सरकार होती तो सबसे पहला टीका गांधी परिवार को लगता: गौरव भाटिया
Date posted: 4 March 2021

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कोरोना के टीके पर भ्रमजाल फ़ैलाने को लेकर विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने कहा हर नागरिक की जान हमारे लिए प्राथामिकता है और अगर यही कांग्रेस की सरकार होती तो सबसे पहला टीका गांधी परिवार को लगता और वो उनका जन्मसिद्ध अधिकार माना जाता। लेकिन हमारे लिए गर्व की बात है कि पहले चरण में जो टीके लगे वो कोविड वॉरियर्स को लगे।
Facebook Comments