झिलमिल में हुई आग की घटना बेहद ही दुखद है, भाजपा पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है: मनोज तिवारी 

नई दिल्ली:  दिल्ली के झिलमिल इलाके की रबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुये भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि इस घटना से मैं स्तब्ध हूँ। आग लगने की घटनाएं दिल्ली में एक के बाद एक लगातार हो रही है। आग लगने की घटना के बाद कुछ दिन तक सुरक्षा को लेकर चर्चा तो की जाती है, लेकिन घटना पर रोक कैसे लगे इस पर दिल्ली सरकार का कोई ध्यान नहीं है। आग लगने से तीन लोगों की हुई अकाल मृत्यु बहुत ही दुःखद घटना है। भविष्य में ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुख्ता इंतजाम किये जाने चाहिए।
तिवारी ने कहा कि दिल्ली में आग लगने की घटनाओं की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन दिल्ली सरकार इस ओर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। केजरीवाल सरकार की नींद घटना घट जाने के बाद ही खुलती है। फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट आग की घटना घटने के बाद ही हरकत में आता है। दिल्ली फायर डिपार्टमेंट की ओर से द्वारा कोई भी जागरूकता का कार्यक्रम नहीं किया जाता और न ही औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों की जांच की जाती है, जिसका नतीजा है कि दिल्ली में बार-बार आग लगने की घटनायें घट रही हैं और लोगों को जानमाल का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

हाल ही में करोल बाग स्थित एक होटल में बड़ी आग लगने की घटना हुई थी जिसमें बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ था। पिछले माह ही आनंद विहार के पास स्थित अनधिकृत फर्नीचर मार्किट जलकर खाक हो गई और अब यह घटना दिल्ली सरकार की घोर लापरवाही का नतीजा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को संवदेनशील होकर दिल्ली की जनता के मानवीय पहलुओं का राजनीति से ऊपर उठकर ध्यान रखना चाहिये।

तिवारी ने कहा कि विपत्ति की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। ऐसी घटनायें दोबारा न हों इसके लिये सभी विभागों की सामूहिक बैठक होनी चाहिये जिसमें ऐसी घटनाओं के कारणों का बारीकी से अध्ययन किया जाना चाहिये और उसके निवारण के लिये ठोस उपाय किये जाने चाहिये। यहां राजनीति से ऊपर उठकर ऐसा निर्णय लेना चाहिये जो मानवता के लिये हितकारी हो।

Facebook Comments