आधार भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे कारगर हथियार,आधार से बचे देश के 90 हजार करोड़ रुपए: राजीव रंजन
Date posted: 8 January 2019
पटना, जनवरी 7, 2018: आधार को भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे कारगर हथियार बताते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में भ्रष्टाचार के माध्यम से सरकारी धन लूटने वालों के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रधानमंत्री जी की एग्रेसिव पहल से आधार नंबर एक के बाद एक कई योजनाओं, सुविधाओं और सेवाओं के साथ जोड़ा जा रहा है, जिससे देश में फर्जीवाड़े, भ्रष्टाचार और कालेधन में काफी कमी आई है. सरकार के प्रयासों से कालेधन और भ्रष्टाचार की लड़ाई में आधार कारगर हथियार बन चुका है. हकीकत में आजादी के बाद से ही लुट-खसोट का पर्याय बनी हुई सरकारी योजनाओं के लिए आधार आज गेमचेंजर साबित हो रहा है. याद करें तो खुद पूर्व प्रधानमन्त्री राजीव गाँधी ने सरकारी व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार और बिचौलिया तंत्र के कारण सरकार द्वारा भेजे 1 रु में से जनता के पास 20 पैसे पंहुचने की बात स्वीकार की थी, जिसे बाद में राहुल गाँधी ने भी स्वीकार किया, लेकिन इनके सामने देश का पैसा लुटता रहा और यह लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे. बल्कि इसका तोड़ निकालने के बजाय इनके नेताओं ने सरकारी धन की इस लूट को और बढ़ावा दिया, जिसका पूरा देश गवाह है. लेकिन आज सरकारी योजनाओं को आधार से लिंक करने के मोदी सरकार के सिर्फ एक फैसले ने देश में क्रांति ला दी और दशकों से जड़ जमाए बैठे बिचौलियों के तंत्र को लगभग तोड़ कर रख दिया. यही वजह है कि पिछले चार वर्षों में देश के 90000 करोड़ रुपए गलत हाथों में जाने से बच गये. यह वो रकम है, जो पहले जरूरतमंदों के हाथों में न पहुंच कर फर्जी लोगों के हाथों में जाता था और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था. आधार, मोबाइल और जनधन खातों की तिकड़ी के कारण आज जनता को भेजा जाने वाला पैसा पूरा का पूरा उनके पास पंहुच रहा है. यह सोचने की बात है कि अगर कांग्रेस ने वर्तमान सरकार की तरह शुरू से इस तरह के ठोस कदम उठाए होते तो देश यकीनन दुनिया के विकसित देशों में शुमार होता.”
Facebook Comments