आम आदमी पार्टी का आदर्श वाक्य केवल झूठ बोलना और दिल्ली के लोगों को गुमराह करना है: प्रत्यूष कंठ

नई दिल्ली:  आम आदमी पार्टी के नेता व प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आज प्रेस वार्ता कर चुनाव आयोग पर गम्भीर आरोप लगाये जिस पर प्रतिक्रिया देते हुये भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रत्यूष कंठ ने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता का चुनाव आयोग जैसे स्वतंत्र सवैंधानिक संस्था पर आरोप लगाना संविधान में आम आदमी पार्टी की आस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनावों में अपनी स्पष्ट हार को देख रही है। कई सीटों पर तो इनके उम्मीदवारों की जमानते जब्त हो रही है। अपनी होने वाली हार से बौखलाई आम आदमी पार्टी के नेता चुनाव आयोग पर सवाल खड़े कर रहे है।

श्री प्रत्यूष कंठ ने कहा कि जनता के जनाधार को हासिल करने में विफल हो रही आम आदमी पार्टी के पास दिल्ली के लोगों को मुद्दों से भटकाने के अलावा कोई विकल्प नहीं सूझ रहा है। पहले भी आम आदमी पार्टी निगम चुनावों में अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ चुकी है। जिस ईवीएम को लेकर वो हमेशा संशय खड़ी करती है उसी ईवीएम से हुये चुनाव में दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को 70 में 67 सीटें देकर दिल्ली की सत्ता में बिठाया था।
श्री प्रत्यूष कंठ ने कहा कि आम आदमी पार्टी का सवैंधानिक सस्थाओं पर लगातार प्रहार करना कोई नया नहीं है। इससे पहले भी चुनाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट, सीबीआई, ईडी पर आपत्तिजनक बयान आम आदमी पार्टी ने दिये है। बदलाव को लेकर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों के सामने कई बार नाटक किया है। कभी कहा था लोकपाल लेकर आयेगें, कांग्रेस की मुख्यमंत्री को जेल में डालगें, भ्रष्ट नेताओं को लिस्ट बनाकर कहा सभी को जेल भेजा जायेगा लेकिन दिल्ली की सत्ता में आते ही केजरीवाल ने ऐसा रंग बदला लिया। अब वो उन्हीं भ्रष्ट नेताओं के साथ चुनावों में गठबंधन की भीख मांग रहे थे।
श्री प्रत्यूष कंठ ने कहा कि अपनी बातों पर कभी अडिग न रहने वाली आम आदमी पार्टी का आदर्श वाक्य केवल झूठ बोलना और दिल्ली के लोगों को गुमराह करना है। चुनाव आयोग पर गम्भीर आरोप लगाकर उन्हांेने यह साबित कर दिया है कि संविधान और सवैंधानिक संस्थाओं का अपमान करना आम आदमी पार्टी के काम करने का हिस्सा है। दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के हर दिन बोले जाने वाले नये झूठ के समीकरण को समझ गई है और इसका उचित जनता ने 12 मई, 2019 को दिल्ली में मतदान कर दे दिया है जिसका परिणाम 23 मई, 2019 को आयेगा।

Facebook Comments