नोएडा महानगर छात्र सभा की समीक्षा बैठक अग्रसेन भवन नोएडा में संपन्न हुई

नोएडा: अग्रसेन भवन सेक्टर 33 नोएडा में नोएडा महानगर छात्र सभा की समीक्षा बैठक महानगर अध्यक्ष छात्र सभा नोएडा अतुल यादव के नेतृत्व वह महानगर अध्यक्ष दीपक विग अध्यक्षता में की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी वह नोएडा छात्र सभा प्रभारी वह प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र सभा दिवेश राणा शामिल हुए |

इनकी उपस्थिति में अतुल यादव ने अपने कमेटी की घोषणा करते हुए सबको नियुक्ति प्रमाण पत्र दीया, इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई दी और सब को निर्देशित भी किया कि सभी युवा समाजवादी पार्टी की नीति व संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें और पिछले सपा सरकार में माननीय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के द्वारा छात्रों के लिए व शिक्षा के क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यों को लोगों तक पहुंचाने का काम करें, कमेटी में सभी धर्मों व जाति की भागीदारी हैं,जबकि पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने वर्तमान भाजपा सरकार पर निशाना साधा, कहा कि वर्तमान सरकार में शिक्षा का स्तर बिल्कुल निचले स्तर पर चला गया है |
नोएडा के अंदर प्राइवेट स्कूल मनमानी फीस वसूल रही है, उन्होंने वर्तमान सरकार से यह अपील की है कोरोना काल के दौरान  स्कूल की फीस को माफ किया जाए, फीस की वजह से किसी भी छात्र को स्कूल से ना निकाला जाए, वह आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की मदद की जाए।  नोएडा छात्र सभा प्रभारी वह छात्र सभा प्रदेश उपाध्यक्ष दिवेश राणा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी व सदस्यों को बधाई दी और कहा कि 2022 का मिशन अब ठीक हमारे सामने हैं सबको अभी से चुनाव में लग जाना है और 2022 में भारी मतों से अखिलेश यादव की सरकार को बनाना है, और अपने क्षेत्र व प्रदेश की छात्रों की समस्या के लिए आवाज उठाना है,मंच का संचालन नोएडा महानगर मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता गौरव कुमार यादव ने किया |
वहां उपस्थित मुख्य लोगों में दीपक विग, सुनील चौधरी, दिवेश राणा, विपिन अग्रवाल, पुष्पेंदर यादव,विजय यादव, गौरव कुमार यादव, अतुल यादव, अजीम अली जैदी , योगेश भाटी ,जय वीर बाबा ,कवित गुर्जर ,राजेश अंबाबता ,श्रीपाल प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।

Facebook Comments