ठेकेदारों व गरीब मजदूरों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन का धरना जारी
Date posted: 22 December 2021
नोएडा: पंचशील बिल्डर की तानाशाही के विरोध में बिल्डर के कार्यालय सैक्टर 63 एच नौएडा पर ठेकेदारों व गरीब मजदूरों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन (बलराज) का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज दूसरे दिन भी जारी रहा।
भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी का कहना है कि पंचशील बिल्डर दूवारा ठेकेदारों व गरीब मजदूरों से करोड़ों रुपए का अपनी साइडों पर काम कराये गये लेकिन वर्षों से उनके काम के करोड़ों रुपयों का भुगतान नहीं किया गया भुगतान के बदले उन्हें धमकाया, डराया गया उनका उत्पीड़न किया गया ठेकेदारों व गरीब मजदूरों ने प्रशासन से कैई बार गुहार लगाई लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया उससे आहत होकर ठेकेदारों व गरीब मजदूरों ने भारतीय किसान यूनियन बलराज का समर्थन लिया और पंचशील बिल्डर अशोक चौधरी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 20 दिसम्बर से बिल्डर के खिलाफ उसके कार्यालय का तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया ऐसी कड़कड़ाती ठंड में गरीब मजदूरों के परिवार अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर रात्रि में भी भूखे प्यासे धरना स्थल पर डटे रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा कि जब तक मजदूरों का एक एक पैसा बिल्डर नहीं दे देगा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन बलराज की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सिवाल, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बी एल शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शलभ गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव ऊधम भाटी, इंदर नागर, तहसील अध्यक्ष दादरी सोबिंदर भाटी, ठेकेदार विजय सिंह, प्रदीप, बबीता श्रीवास्तव, बिजेंद्र भाटी, प्रदेश मीडिया प्रभारी शहनवाज, शीला,भूरी देवी, गुड्डी, सीमा, मोती देवी,साहिसता आदि सैकड़ों गरीब मजदूर रहे।
Facebook Comments