प्राविधिक शिक्षा परिषद ने निजी क्षेत्र की संस्थाओं हेतु सम्बद्धता प्रदान किये जाने के लिए सारणी जारी
Date posted: 22 January 2019
लखनऊ: दिनांक 22 जनवरी, 2019 उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा सत्र 2019-20 हेतु सम्बद्धता/सम्बद्धता विस्तार प्रदान किये जाने के संबंध में निजी क्षेत्र की संस्थाओं द्वारा प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, लखनऊ की वेबसाइट पर उपलब्ध परिषद के आवेदनपत्र को समस्त संलग्नकों सहित पूर्ण सूचना उपलब्ध कराते हुए निरीक्षण शुल्क एवं एआईसीटीई के वेबपोर्टल की प्रति के साथ परिषद कार्यालय में जमा करने की अन्तिम तिथि 06 फरवरी, 2019 निर्धारित की है।
यह जानकारी सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद श्री संजीव कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि परिषद कार्यालय में प्राप्त आवेदनपत्रों की परिषद स्तर पर गठित समिति द्वारा आवेदनपत्रों की स्क्रीनिंग 08 फरवरी, 2019 से की जायेगी। उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग समिति की संस्तुति पर परिषद की निरीक्षण समिति द्वारा संस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण 05 मार्च, 2019 से 10 अप्रैल, 2019 तक, निरीक्षण समिति द्वारा परिषद कार्यालय को निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराने की अन्तिम तिथि 12 अप्रैल, 2019 एवं संबंधित संस्था द्वारा एआईसीटीई/पीसीआई अनुमोदन पत्र प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 के कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि
30 अप्रैल, 2019, एआईसीटीई/पीसीआई द्वारा संस्थान को प्रदान किये गये अनुमोदन एवं निरीक्षण समिति की आख्या के आधार पर सम्बद्धता के संबंध में निर्णय हेतु सम्बद्धता समिति की बैठक की तिथि 01 मई, 2019 से 11 मई, 2019 के मध्य एवं सम्बद्धता समिति की संस्तुति के आधार पर परिषद द्वारा सम्बद्धता पत्र निर्गत करने की तिथि 15 मई, 2019 निर्धारित की गयी है।
श्री सिंह ने बताया कि निजी क्षेत्र की संस्थाओं को प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा सम्बद्धता विस्तार/सम्बद्धता प्रदान किये जाने की कार्यवाही उपरोक्त सारणी के अनुसार की जायेगी। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले किसी भी आवेदनपत्र पर कोई कार्यवाही नहीं की जायेगी।
Facebook Comments