भाजपा के अथक प्रयासों और संघर्ष का परिणाम हैं 5 अगस्त को श्री राम मंदिर का भूमि पूजन
Date posted: 3 August 2020
नई दिल्ली: रोहिणी के बालाजी मंदिर में आयोजित समारोह में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने नगर निगम के कोरोना वॉरियर्स सफाई कर्मी का सम्मान किया और उनके बीच राशन किट, मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया। इस कार्यक्रम के पूर्व आदेश गुप्ता ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम का आयोजन सुनील मित्तल ने किया था। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नील दमन खत्री, निगम पार्षद कनिका, स्टैंडिंग कमिटी डिप्टी चेयरमैन विजेंद्र यादव, निगम पार्षद व मंडल अध्यक्ष अनीता राणा एवं नगर निगम के कर्मचारी, कई समाज और संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस अवसर पर आदेश गुप्ता ने कहा कि इस संकट के समय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के साथ मिलकर दिल्ली के गरीब जरूरतमंद लोगों की सेवा की है और उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाई है। गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा करने में सब ने मिलकर जो एकजुटता दिखाई है उसने कोरोना संकट की इस लड़ाई को और मजबूती दी है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के संकट के समय में भी नगर निगम के सफाई कर्मचारी कोरोना से संक्रमित होने के खतरे का सामना करते हुए अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे। संक्रमण के इस भारी खतरे के बीच सफाई कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहे और आज भी कर रहे हैं ताकि लोग गंदगी के कारण किसी दूसरी बीमारी से संक्रमित न हो जाए। लोगों की सुरक्षा के लिए इन्होंने खुद जोखिम लेने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने दिल्ली को साफ-स्वच्छ रखा। आज की स्थिति में ये किसी योद्वा से कम नहीं है।
श्री गुप्ता ने कहा कि यह समय बहुत ही हर्षोल्लास का समय क्योंकि सदियों से राम मंदिर बनने का जो करोड़ों देशवासियों का सपना था वह 5 अगस्त को पूरा होने जा रहा है। 5 अगस्त को यशस्वी प्रधानमंत्री भूमि पूजन करने जा रहे हैं। प्रत्येक देशवासी को स्मरण है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी जी ने पूरे देश के अंदर रथयात्रा निकाली थी और राम मंदिर बनवाने के लिए एक आंदोलन किया। कई राजनीतिक पार्टियों ने इस रथ यात्रा को रोकने की कोशिश की, सालों तक श्री राम मंदिर बनने की राह में रोड़ा अटकाते रहे लेकिन भगवान राम देश के कण-कण और प्रत्येक जन के अंदर समाए हुए इसलिए यह आंदोलन जारी रहा। उन्होंने कहा कि यह कोई साधारण अवसर नहीं है, यह देशवासियों के बरसो की तपस्या, त्याग और धैर्य और भाजपा के अथक प्रयासों और संघर्ष का परिणाम है कि 5 अगस्त को श्री राम मंदिर का भूमि पूजन होगा।
Facebook Comments