कुढ़नी की जीत ने साबित किया, पीएम के साथ बिहार की जनता : डॉ संजय जायसवाल
Date posted: 8 December 2022

पटना: बिहार के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में भाजपा की मिली जीत पर भाजपा में खुशी है। इस जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि इस जीत से साबित हो गया कि महागठबंधन की बात सिर्फ ढकोसला है। उन्होंने कहा कि कुढ़नी की जीत ने यह भी साबित किया कि पीएम के साथ बिहार की जनता है।
भाजपा के नेता ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते कहा कि आप सभी ने जितना मेहनत किया, जितना प्रयास किया उसी का नतीजा है ।
उन्होंने कहा कि यह जीत इसलिए भी बड़ी है कि कुढ़नी में सात दलों के महागठबंधन और एक दल, जो नीतीश जी के गुलामी में हमारा वोट काटने में लगा था आठ दलों को पराजित करके भाजपा ने जीत हासिल की है।
उन्होंने कहा कि यह जीत बताता है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए जो कार्य किया है उसके साथ बिहार की जनता खड़ी है। महागठबंधन की बात सिर्फ ढकोसले और झूठ हैं।
बेतिया के सांसद जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में जिस तरह से अपराधियों का बोलबाला हो गया है, शराब व्यवसायियों का एक समानांतर नेटवर्क खड़ा है, जिसे नीतीश कुमार जी प्रायोजित करते हैं।
उन्होंने कहा कि उन सभी को और मुजफ्फरपुर में पल रहे माफिया जिन्हें नीतीश कुमार जी गोद में लेकर चलते है, उन सभी की यह पराजय है।
Facebook Comments