कुंवर सिंह के सामने पूरा देश नतमस्तक राहेगा: ललन पासवान

पटना: वीर बांकुड़ा बाबू कुंवर सिंह के विजयोत्सव के अवसर पर पटेल नगर में अयोजित कार्यकर्म में कुंवर सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए पूर्व विधायक ललन पासवान ने पूरा राष्ट्र उनके समक्ष नतमस्तक रहैगा।  पासवान ने कहा कि अगर कुंवर सिंह न होते तो आज हम स्वतंत्र भारत के सदस्य नही कहलाते।अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई का बिगुल फूंकने वाले भारतीय का नाम कुंवर सिंह ही था।जदयू नेता मनोज लाल दास मनु ने कुंवर सिंह को नमन करते हुए कहा कि बिहार के लिए सौभाग्य की बात है कि कुंवर सिंह की जन्म भूमि बिहार ही है। कुंवर सिंह के वीरता आज पूरे विश्व में याद की जाती है।

कार्यकर्म की अध्यक्षता करते जदयू टीम सेनानी के प्रदेश सचिव शिव कुमार यादव ने कहा कि कुंवर सिंह के नाम लेते ही राष्ट्रीयता की भावना जग जाती है। कुंवर सिंह आज के युवाओं के साथ साथ राजनेताओं के लिए प्रेरणा के श्रोत है। कोविड़ 19 के दिशा निर्देश का पालन करते इस अवसर पर नीलिमा सिन्हा, डॉ रजनीश रंजन, रोहित कुमार , अधिवक्ता राजीव प्रशांत, अंकुश कुमार यादव, संजय सिंह आदि ने उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर कुंवर सिंह को याद करते नमन किया।

Facebook Comments