अदृश्य दुश्मन से लड़ाई में भारत के साथ पूरा विश्व : डॉ प्रेम कुमार

ये दोस्ती हम नही छोड़ेगें,तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ ना छोड़ेगें। आज 40 से अधिक देश भारत की मदद कर रहा है। जिस तरह से कोरोना संकट की पहली लहर में भारत ने 2020 में विश्व के 70 देशों की मदद की थी ।आज उसी का परिणाम है कि पूरा विश्व समुदाय इस महामारी के समय भारत के साथ विभिन्न संसाधनों के साथ खड़ा है ।थाईलैंड सिंगापुर 4 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ,10 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर और 17 ऑक्सीजन क्रायोजेनिक टैंकरदिया।

अमेरिका 2 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ,16 सौ ऑक्सीजन सिलेंडर और 2करोड़ 80लाख लीटर ऑक्सीजन बनाने वाले उपकरण ,ऑक्सीजन जेनरेशन यूनिट्स,1.5 करोड़ एन-95 मास्क ,एस्ट्राजेनिका वैक्सीन बनाने केलिए कच्चा माल, रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट कीट्स 10 लाख, जो 15 मिनट में ही परिणाम बताता है, एंटीवायरल ड्रग रेमेडेसीवीर का 20 हजार खुराक।खाड़ीदेश,यूएई, बहरीन, सऊदी अरब,कतर के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड,गुयान और युरोपिय देश ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपकरण ,मॉनिटर ,लाइफ़ बचाने की दवा की खुराक दी।ब्रिटेन495 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, 120 नन इनवेसिव भेंटीलेटर,20 मैनुअल भेंटीलेटर,9एयर लाइन कन्टेनर,ऑक्सीजन बंनाने बाली 3 इकाई जो प्रति मिनट 500लीटर ऑक्सीजन बनाता है जिससे एक साथ 50 लोगों के उपयोग  में पर्याप्त है ।फ्रांस मेडिकल उपकरण,भेंटीलेटर,8 एयर ऑक्सीजन जेनेरेटर ।रूस 20 टन भार का मेडिकल उपकरण ,ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर,भेंटीलेशन उपकरण,बेडसाइड मॉनिटर, फैवीपीरावीर दवा की 3 लाख खुराक, कोरोनवीर,स्पुतनिक लाइट भक्सिन का सिंगल डोज भारत मे बनाने की अनुमति दी ।जर्मनी और स्विट्जरलैंड, टोसिलिजुमाब दवा, क्रायोजेनिक टेंकर, ऑक्सीजन बनाने वाली इकाई,मेडिकल उपकरण दी। ऑस्ट्रेलिया 509 भेंटीलेटर,10लाख सर्जिकल मास्क,5 लाख पीपीई किटऔर एन-95मास्क, 1लाख सर्जिकल गाउन,1लाख गॉगल्स,1लाख जोड़े दस्ताने,20 हजार फेशशिल्ड,100 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर से मददकी। भारत और भी कई देश भूटान,मालदीप, सिंगापुर,इजराइल,बंगलादेश, फिलीपींस,आदि मदद कर रहा है। मोदी है तो मुमकिन है।   

Facebook Comments