महिला उन्नति संस्था के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Date posted: 4 October 2021
नोएडा: गत दिनों दक्षिणी दिल्ली अंतर्गत अंसल प्लाजा स्थित अकीला रेस्तरां में साड़ी पहनकर गयी महिला को रेस्तरां में प्रवेश ना दिए जाने की घटना से क्षुब्ध महिला उन्नति संस्था की नोएडा महानगर इकाई ने भारतीय संस्कृति एवं एक महिला का उपहास उड़ाए जाने के विरोध में रेस्तरां प्रबंधन के खिलाफ सख्त कारवाई किये जाने की मांग को लेकर जनपद गौतम बुध नगर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर स्वाति मालीवाल अध्यक्ष राज्य महिला आयोग दिल्ली के नाम उप जिलाधिकारी महोदय गजेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा।
नोएडा महानगर अध्यक्ष श्वेता त्यागी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि साड़ी भारतीय सभ्यता संस्कृति और संस्कार की पहचान है जिसे पहनकर महिला स्वयं को गौरवान्वित महसूस करती है। मगर पाश्चात्य संस्कृति के पोषक लोग बाजारीकरण के लिए भारतीय संस्कृति का अपमान करते हैं जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।वहीं नोएडा प्रभारी रेनू बाला शर्मा ने बताया कि ज्ञापन राज्य महिला आयोग दिल्ली की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के नाम दिया गया है जिसमे रेस्तरां प्रबंधन के खिलाफ सख्त कारवाई किये जाने की मांग की गई है। ताकि भविष्य में कोई भी भारतीय संस्कृति और महिला अस्मिता के प्रतीकों का अपमान का दुस्साहस ना कर सके। ज्ञापन के दौरान संस्था के संस्थापक डॉ राहुल वर्मा, उपाध्यक्ष अनीता शर्मा, माधुरी चौहान, सुषमा झा, अंजू ओझा वंदना झा, पिंकी कौशिक , डा ओमवीर बघेल, सुनील रावल, और जहीर सैफी आदि लोग उपस्थित रहे।
Facebook Comments