विश्व समुदाय को डब्लूएचओ के आह्वान में शामिल होना होगा: डॉ. प्रेम कुमार

पटना: जिस तरह से विश्व स्वास्थ संगठन का आह्वान आया है कि विश्व के प्रत्येक देश कि कम से कम आबादी 10% आवादी को कोरोना टीकाकरण कराना जरूरी है। इसका संक्रमण नहीं तो तेजी से अन्य देशों में फैलता रहेगा।जड़ से खत्म नही होगा। इसीलिए विश्व समुदाय को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। भारत शुरू से ही अपनी भूमिका विश्व बिरादरी में निभाता आ रहा। मोदी जी के नेतृत्व में देश के प्रत्येक नागरिक का शत-प्रतिशत मुफ्त टीकाकरण के साथ-साथ विश्व के 50 देशों का टीका के काम करने एवं बनाने की तकनीक देने की तैयारी शुरू की है।

पूर्व में भी हमारे प्रधानमंत्री ने दवा एवं टीका से विश्व के देशों को मदद की है। विश्व समुदाय को कोरोना संक्रमण से बचाना है तो टीका लगाना जरूरी है। बहुत सारे गरीब देश जहां काफी आर्थिक संकट है, वहां कोरोना का एक भी डोज किसी को नहीं लग पाया  है ।ऐसे में विश्व समुदाय के संपन्न देशों, विकसित देशों को आगे आकर वैश्विक संक्रमण को रोकने हेतु मोदी जी की तरह भागीदारी निभाना ही होगा। हमारी सभ्यता संस्कृति रही है *सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया*।अतः मोदी जी की तरह विश्व समुदाय के संपन्न देश डब्लू एच ओ का आह्वान में शामिल हो कोरोना को जड़ से उखाड़ फेंकेने में लगें, तभी कल्याण होगा ।

Facebook Comments