नेताजी सुभाषचंद बोस के राष्ट्र भक्ति व वीरता को विश्व हमेशा याद रखेगा: राठौर
Date posted: 19 August 2021

अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर ने कहा कि सुभाषचंद बोस जैसे राष्ट्रभक्त और वीर सेनानी को देश ही नही विश्व हमेशा याद रखेगा। सुभाषचन्द जैसे राष्ट्रभक्त वीर कभी कभी ही जन्म लेते है , वे मानव नहीं , महा मानव की श्रेणी में आने वाले वीरता के प्रतीक महान राष्ट्रभक्त योद्धा थे।
श्री राठौर सुभाषचन्द बोस के पुण्यतिथि के अवसर पर आज कंकड़बाग स्थित मोर्चा के कार्यालय में अयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। नेताजी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव मनोज लाल दास मनु ने कहा कि देश की आजादी के लिये तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा के नारा देने बाले सुभाषचन्द बोस के कार्यो के समक्ष राष्ट्र हमेशा नतमस्तक रहेगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव राहुल कुमार, अजय कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, विभूति सिंह, संजय कुमार सिंह, पी के सौरभ, चन्द्रशेखर प्रसाद, गौरी शंकर , संजय कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, आदि ने नेताजी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद करते हुऐ उन्हें महान राष्ट्रभक्त और वीर सेनानी बताते हुए नमन किया।
Facebook Comments