देश के युवाओं का मोदी पर है पूर्ण विश्वास, चुनावों में दिया भरपूर साथ: राजीव रंजन
Date posted: 27 May 2019

पटना: प्रधानमन्त्री मोदी को देश की युवाओं की पहली पसंद बताते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा “ बीते सप्ताह लोकसभा चुनावों में एनडीए गठबंधन की अभूतपूर्व जीत में देश के युवाओं का भरपूर योगदान रहा है. युवाओं ने जाति-धर्म का बंधन तोड़ एनडीए गठबंधन के पक्ष में जम कर मतदान किया. दरअसल आज भारत की आधी आबादी युवा है. देश में 25 वर्ष से कम आयु के लगभग 60 करोड़ लोग हैं, जिनकी संख्या वर्ष 2027 तक 100 करोड़ हो जाएगी.
देश के यह युवा देश की बेहतरी चाहने वाली जमात है जो वंशवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति को थोड़ा भी पसंद नही करती. वह चाहते हैं कि देश का नेतृत्व कोई ऐसा शख्स करे जो जोश और ऊर्जा से लबरेज हो और एक ऐसे भारत का निर्माण करे जिसमे सबके लिए समान अवसर हो. प्रधानमन्त्री श्री मोदी इस कसौटी पर पूरी तरह खरे उतरते हैं. लोगों ने देखा है कि किस तरह प्रधानमन्त्री मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है, जिससे रोजगार के अनेकों मौके बन रहे हैं और रिकॉर्ड संख्या में युवाओं को रोजगार मिल रहा है. इसके अलावा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई मुद्रा, 59 मिनट लोन और स्टार्ट अप जैसी योजनाओं के कारण युवा जॉब सीकर की जगह जॉब क्रिएटर बन रहे हैं. पिछले पांच वर्षों में बड़ी संख्या में देश के युवाओं ने इन कामों को देखा, समझा और इससे लाभ उठाया है. इसके अतिरिक्त मोदी सरकार में भारत की बढ़ी प्रतिष्ठा ने भी मोदी सरकार के प्रति युवाओं के विश्वास को बढाया है.”
श्री रंजन ने आगे कहा “ मोदी सरकार की डिजिटल इंडिया योजना के कारण आज युवाओं को दुनिया की सबसे सस्ती कीमत पर इंटरनेट की सुविधा मिल रही है, जिसके कारण आज युवाओं तक सारी सूचनाएं पंहुच रही हैं. यही वजह रही कि विरोधियों के झूठ और दुष्प्रचार की रणनीति युवाओं पर कोई असर नही छोड़ पायी, बल्कि खुद युवाओं ने ही सोशल मीडिया पर विपक्षियों के झूठ की जम कर धज्जियां उड़ाई है. उनका यह स्पष्ट संदेश है कि देश में स्वार्थ की राजनीति अब और नही चलने वाली. यह भी युवाओं का मोदी सरकार के तरफ आने का एक अहम कारण रहा.”
Facebook Comments