देश मे मंदिर है मंदिर में देश नहीं-सतेंद्रदास
Date posted: 1 March 2019
देश मे मंदिर है मंदिर में देश नहीं-सतेंद्रदास
पहले देश फिर मंदिर-सतेंद्रदास
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।अयोध्या स्थित श्री राम जन्म भूमि स्थान पर विराजमान भगवान रामलला मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने पाकिस्तान से चल रहे युद्धक माहौल में कहा है कि पहले जो सामने है उसका समाधान हो। भगवान श्रीराम के जन्मस्थान पर तो मंदिर तो बन चुका है उसको केवल भव्य रूप देना है, जो कभी भी दिया जा सकता है। उन्होंने कहा हमारे देश के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान में हैं हम भगवान श्री राम लला से विनती करते हैं कि उन्हें सकुशल वापस स्वदेश लौटाएं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के बातों पर भरोसा नहीं लेकिन हमारे देश की सेना और हमारे सैनिकों के पौरुष को भांप कर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी संसद में कहा है कि शुक्रवार को हम विंग कमांडर अभिनंन्दन को रिहा कर देंगे। उन्होंने कहा की देश में मंदिर है मंदिर में देश नहीं है, जब देश सुरक्षित रहेगा तो मंदिर भी सुरक्षित है इसलिए पहले देश की आन, बान, शान, सम्मान और सीमा सुरक्षित रखना हम सबका पहला कर्तव्य है। श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने कहा की ठाकुर जी से हमारी प्रार्थना है कि पाकिस्तान से हमारे जांबाज पायलट खुशी खुशी वापस ला दें। उन्होंने कहा कास पहले की सरकारों ने भी आतंकवाद के खिलाफ कड़ा निर्णय लेने का हिम्मत दिखाया होता तो आज पाकिस्तान ये हिमाकत महीन करता। सरकार से मेरा निवेदन है कि आतंकवादियों के खिलाफ हर बार ऐसे ही एक्शन ले। और यह तब तक न रोके जब तक आतंकवाद पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि उनके इरादे “गजवा ए हिंद” के हैं, हमें इनके इरादों को कुचलना होगा जिससे दोबारा आंख उठाकर भारत की ओर देखने की हिम्मत ना कर सके। हमें भरोसा है कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान सकुशल आएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे मथुरा के लाल पंकज सिंह नौवहार कल बड़गाम में शहीद हुए हैं। उनकी शहादत पर हमको गर्व है। माँ भारती के सैनिक पाकिस्तान को इस बार सदा के लिए सबक सिखा कर ही रुकेंगे।
Facebook Comments