पानी को लेकर पूरे दिल्ली में हाहाकार, लेकिन केजरीवाल नींद में: अशोक गोयल

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में पीने के साफ पानी की भारी कमी के लिए अरविंद केजरीवाल को सीधे जिम्मेदार ठहराते हुए कल प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास का पानी कनेक्शन काटने की चेतावनी दी है और साथ ही प्रदेश भाजपा मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी करेगी।

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष अशोक गोयल देवराहा ने कहा कि आदेश गुप्ता के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास के बाहर कल होने वाले प्रदर्शन की चेतावनी दो दिन पहले ही दे दी गई थी। मुफ्त पानी का वायदा करके सत्ता में आने वाले केजरीवाल दिल्लीवालों को पहले पानी तो उपलब्ध कराएं। उनके सत्ता में आए सात साल से अधिक समय हो गाया है, लेकिन जल की उपलब्धता में एक लीटर का भी इजाफा नहीं हुआ है।
श्री गोयल ने कहा कि दिल्ली में पानी की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन केजरीवाल सरकार नींद में सोई हुई है। इसलिए केजरीवाल को जगाने के लिए और दिल्ली की जनता को साफ पानी मिलने तक भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मांग के अनुरुप पानी एकत्र करने के लिए तालाब और भूमिगत जलाशय बनाने जैसी अन्य योजनाओं का ऐलान तो किया लेकिन आज तक एक भी योजना शुरु नहीं हो पाई है।

Facebook Comments