टीकाकरण अभियान में ना कोई भ्रम है और ना ही कोई असमंजस: आदेश गुप्ता
Date posted: 27 March 2021

नई दिल्ली: कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच आज दूसरे दिन भी भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ अनिल जैन और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कोविड टीकाकरण केन्द्र का अवलोकन किया। भाजपा नेताओं ने स्वामी दयानंद अस्पताल के कोविड टीकाकरण केंद्र में पहुंचाकर वहां टीका लगवा रहे लोगों से बातचीत की। उन्होंने सीमापुरी स्थित पूर्वी दिल्ली नगर निगम की डिस्पेंसरी का भी अवलोकन किया। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर निर्मल जैन के अलावा भाजपा के अन्य नेता मौजूद रहे।
अनिल जैन ने केंद्र का अवलोकन के बाद मीडिया से कहा कि समय आ गया है जब सभी को एकजुट होकर काम करने की जरुरत है, क्योंकि कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए अभी किसी भी प्रकार की ढ़िलाई नुकसानदायक हो सकती है। जिस तरह से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, उसकी पूरे विश्व में तारीफ हो रही है। सीमित संसाधन के बावजूद आज भारत कोरोना की लड़ाई के मामले में पूरे विश्व में सबसे आगे खड़ा है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से टीकाकरण को लेकर विपक्ष द्वारा झूठी अफवाह फैलाई जा रही है, वह पूरी तरह बेबुनियाद है। पूरे देश मे टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, उसमें कोई भ्रम नहीं है और ना ही कोई असमंजस है। मैंने खुद टीका लगाया है और अभी तक कोई समस्या नहीं है, बल्कि पहले से अच्छा महसूस कर रहा हूं। देश भर में डॉक्टर्स के साथ भाजपा के कार्यकर्ता भी लोगों को जागरुक करने का काम कर रहे हैं। अपवाद हर जगह होता है, लेकिन विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को गलत कहना तर्कसंगत नहीं है।
आदेश गुप्ता ने डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रतिष्ठा लगातार बढ़ रही है। जिन लोगों ने टीका लगवाया है, वे मोदी जी और डॉक्टर्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कोरोना की लड़ाई में भारत इस वक्त पूरे विश्व की अगुवाई कर रहा है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस कोरोना की लड़ाई में हमारी जीत सुनिश्चित है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके सूझबूझ और कुशल नेतृत्व के लिए धन्यवाद देता हूं।
Facebook Comments