पंचशील बिल्डर के द्वारा पीड़ित ठेकेदारों की समस्याओं का समाधान ना होने पर होगा आंदोलन
Date posted: 22 March 2022

नोएडा: भारतीय किसान यूनियन (बलराज) संगठन के कैमराराला-चक्रसेनपुर स्थित राष्ट्रीय कैंप कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी के नेतृत्व में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई।जैसा कि आपको अवगत है की भारतीय किसान यूनियन बलराज द्वारा दिनांक 11-03-2022 को जिलाधिकारी महोदय गौतम बुध नगर को ज्ञापन दिया गया था जिसमें 20-03-2022 तक पंचशील बिल्डर के द्वारा पीड़ित ठेकेदारों की समस्याओं का समाधान न करने पर 21-03-2022 को बिल्डर के खिलाफ धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गयी थी ।
आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि विधान परिषद चुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने के कारण संगठन द्वारा दिनांक 21-03-2022 को धरना प्रदर्शन के निर्णय को स्थागित किया जाता है।विधान परिषद चुनाव संपन्न होने के बाद संगठन द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी ।इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी, राष्ट्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा सिवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर सिंह भाटी, राष्ट्रीय महासचिव ऊधम सिंह भाटी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रोहित भाटी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट विजय प्रताप, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री चंद भाटी, प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली चैची, जिला अध्यक्ष हातम भाटी आदि उपस्थित रहे ।
Facebook Comments