यह समय राजनीति करने का नहीं बल्कि लोगों की सहायता करने का है: आदेश
Date posted: 23 April 2021
नई दिल्ली: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैये पर अफसोस जताते हुए कहा कि आज पूरी दिल्ली कोरोना महामारी से लड़ रही है और दिल्ली के मुखिया विज्ञापन और अपना चेहरा चमकाने में व्यस्त हैं। इस समय केजरीवाल सरकार को राजनीति से ऊपर उठकर काम करना चाहिए।
उन्होंने एक वर्चुवल प्रेसवार्ता में कहा कि भारतीय जनता पार्टी सामाजिक तौर से लोगों की मदद कर रही है चाहे वह होम क्वारंटाइन हुए लोगों तक भोजन पहुंचाने की बात हो या फिर डॉक्टरी सलाह देने की, लेकिन प्रशासनिक रूप से एक लाख लोग जो होम क्वारंटाइन हैं उनके लिए अभी तक दिल्ली सरकार द्वारा ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली को ऑक्सीजन में कोटा बढ़ाया गया है। पहले 378 मीट्रिक टन था जिसे बढ़ाकर 480 मीट्रिक टन कर दिया गया है।
आदेश गुप्ता ने इस महामारी की वजह से पार्टी के कार्यकर्ताओं और दिल्ली के जिन लोगों ने अपनी जान गवाई है, उनके प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के सांसद, विधायक, तीनों नगर निगम के साथ मिल कर काम करना चाहते हैं, लेकिन केजरीवाल सरकार निगम स्कूलों को कोविड सेंटर बनाने की अनुमति नहीं दे रही है। भाजपा सांसद श्री गौतम गंभीर को आइसोलेशन ऑक्सीजन बेड बनाने की अनुमति दिल्ली सरकार द्वारा अभी तक नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि अप्रैल के शुरुआत में केंद्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी की दूसरी लहर को लेकर एक अलर्ट जारी किया गया था जिससे दिल्ली सरकार ने नजर अंदाज कर दिया और आज उसी का परिणाम है कि दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है।
आदेश गुप्ता ने कहा कि आइटीबीपी द्वारा 1000 बेड वाला क्वारंटाइन सेंटर बनाने का प्रस्ताव केजरीवाल सरकार ने लटकाये रखा। केजरीवाल सरकार को घर से बाहर आकर लोगों की सहायता करनी चाहिए, लेकिन ऐसा लगता है कि केजरीवाल सरकार सिर्फ विज्ञापन के लिए काम करते हैं। यमुना स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में दिल्ली सरकार द्वारा आइसोलेशन सेंटर खोला गया, लेकिन वहां के डॉक्टर ही बता रहे हैं कि वहां कोई सुविधा ही नहीं है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी, सिर्फ बेड लगा देने से किसी का इलाज नहीं होता उसके लिए कम से कम जरूरी और मूलभूत चीजों का होना जरूरी है।
आदेश गुप्ता ने कहा कि आज प्रदेश भाजपा द्वारा 50 डॉक्टरों की टीम के साथ होम आइसोलेट वाले लोगों को सहायता दी गई है। उन्हें उचित दवाईयां, समय-समय पर सुझाव के साथ भाजपा भोजन भी दे रही है और अभी तक 1000 से अधिक लोगों की सहायता की जा चुकी है। उन्होंने केजरीवाल से निवेदन किया कि दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन की सहायता लेकर होम क्वारंटाइन लोगों की मदद कीजिए, क्योंकि स्थिति अब बेकाबू होती जा रही है। श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा द्वारा सभी पार्टीयों की मीटिंग बुलाने की बात पर भी केजरीवाल सरकार द्वारा अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। तीनों निगमों सहित दिल्ली के सभी भाजपा सांसद, विधायक कार्यकर्ता के साथ सरकार की मदद करने के लिए हर समय तैयार है।
Facebook Comments