अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पर जाने वाले 28 दिन के अंतराल पर लगवा सकेंगे कोविड की दूसरी डोज

लखनऊ:  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने भारत सरकार के अर्द्धशासकीय पत्र के हवाले से बताया है कि ऐसे लाभार्थी जिनको कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लेने से पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय यात्रा करनी है उनके लिए एस0ओ0पी0 जारी की गयी है। उन्होंने बताया कि वो लाभार्थी जिन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज ग्रहण कर ली है तथा दूसरी डोज (न्यूनतम  84 दिनों के पश्चात) से पूर्व ही उन्हें अन्तर्राष्ट्रीय यात्रा (जैसे-शैक्षिक उद्देश्य रोजगार या ओलंपिक खेल) पर जाना है, उन्हें कोविड टीकाकरण की द्वितीय डोज से प्राथमिकता के आधार पर जिला अस्पताल में स्थापित कोविड टीकाकरण सत्र में आच्छादित किया जायेगा। इस हेतु कोविन पोर्टल पर आवश्यक संशोधन कर लिये गये हैं।
श्री प्रसाद ने बताया जिन लाभार्थियों ने प्रथम खुराक प्राप्त करते समय पासपोर्ट आई0ई0डी0 नम्बर का उल्लेख नहीं किया है, उन्हें द्वितीय खुराक के समय फोटो आई0ई0डी0 युक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी/सक्षम अधिकारी द्वारा लाभार्थी के द्वितीय खुराक के आच्छादन के पश्चात पासपोर्ट नम्बर उल्लिखित अन्य कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जारी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पर जाने वाले नागरिक 28 दिन के अंतराल पर कोविशील्ड की दूसरी डोज लगवा सकेंगे। जनपद में जिला अस्पताल अथवा किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर कोविशील्ड से टीकाकरण हेतु केन्द्र इस हेतु नियत कर दिया जायेगा, जहां ऐसे लोग दस्तावेजों के आधार पर ‘‘वाॅक इन रजिस्ट्रेशन’’ कर टीकाकरण करवा सकेंगे। दूसरी डोज लगाने के पूर्व यह सुनिश्चित कर लिया जायेगा कि पहली डोज 28 दिन से पूर्व ली जा चुकी है।

Facebook Comments