आदेश गुप्ता से तिपहिया टैक्सी चालक संघ ने मिलकर अपनी समस्याओं से कराया अवगत
Date posted: 14 December 2020
नई दिल्ली: प्रदेश कार्यालय में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता से मिलकर जनशक्ति तिपहिया टैक्सी चालक संघ ने दिल्ली सरकार द्वारा ऑटो रिक्शा चालकों की ऑटो रिक्शा पास नहीं कराए जाने के कारण हो रही समस्याओं से अवगत कराया। आदेश गुप्ता ने टैक्सी चालक संघ को भरोसा दिलाया कि भाजपा जल्द उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगी। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजन तिवारी, जनशक्ति तिपहिया टैक्सी चालक संघ संयोजक वीर सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह भदौरिया सहित टैक्सी चालक संघ के सदस्य उपस्थित थे।
प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपने वादे के अनुरूप ऑटो चालकों को रिक्शा के लिए सिम, डिम्स और फिटनेस पास जारी नहीं कर रही है जिसके कारण उन्हें ट्रैफिक पुलिस के चालान और जुर्माने का सामना करना पड़ता है। दिल्ली सरकार गरीब ऑटो वालों के साथ जो अन्याय कर रही है वह असहनीय है। ऐसे में ऑटो चालक सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने दिल्ली सरकार से मांग की कि वह ऑटो चालकों को रिक्शा पास जारी करें। अगर यह मांग पुरी नहीं की गई तो भाजपा ऑटो चालकों की मांग को लेकर आंदोलन करेगी।
Facebook Comments