नुक्कड़ सभा के माध्यम से सीटू ने की मजदूरों को फ्री राशन व आर्थिक मदद की मांग
Date posted: 10 June 2021

नोएडा: कोविड-19 की दूसरी लहर और सरकारी बदइंतजामी से उपजे हालातों में मजदूर वर्ग को फौरी राहत पहुंचाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार से जरूरी कदम उठाने आदि मुद्दों पर सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार 09 जून 2021 को गांव- बरौला सेक्टर -49, नोएडा पर सीटू कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर एसडी पब्लिक स्कूल के पास नुक्कड़ सभा किया|
सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि कोविड-19 की वजह से बने हालात का सबसे ज्यादा असर संगठित- असंगठित क्षेत्र के गरीब मेहनतकश लोगों पर पड़ा है सरकार द्वारा उठाए गए कदम नाकाफी हैं हमारा संगठन लगातार सरकार से लॉकडाउन से प्रभावित मजदूरों को ₹7500 प्रति माह आर्थिक मदद व बिना राशन कार्ड धारक को भी फ्री राशन देने की मांग कर रहा है। उक्त संबंध में हमारे संगठन ने केंद्र व प्रदेश सरकार को कई ज्ञापन दिए हैं।
और 10 जून 2021 को दोपहर 12:00 बजे रेहड़ी पटरी दुकानदार पथ विक्रेताओं व अन्य असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए घोषित आर्थिक मदद में बढ़ोतरी और वर्ष 2020 व वर्ष 2021 का वेंडर्स का वेंडिंग जोन का किराया माफी व पीएम स्व निधि योजना का लोन माफ करवाने और वेंडर को पुनः रोजगार करने के लिए ₹10,000 आर्थिक मदद की मांग को लेकर नोएडा अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार व माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा।
जुलूस व नुक्कड़ सभा का नेतृत्व सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, राम स्वारथ, राजकरण सिंह, पिंकी, रेखा चौहान, कल्पना, राजेश, प्रदीप आदि ने किया।
Facebook Comments