युवाओं को प्रेरित करने के लिए हिमालया प्राइड सोसायटी में हुआ बॉलीवाल टूर्नामेंट
Date posted: 7 December 2021
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट हिमालाया प्राइड मैं युवाओ को खेल प्रतियोगिता को प्रेरित करने के लिए पहला वॉलीबाल टूर्नामेंट कराया गया जिसमें चीफ गेस्ट समाजसेवी व नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान एवं स्पेशल गेस्ट रश्मि पाण्डेय महासचिव नेफोमा उपस्थित रहे।नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खानने ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट की सभी सोसाइटी के युवा बच्चों के साथ बुगुर्जो से फिटनेस पर ध्यान देने तथा ऐसे टूर्नामेंट आयोजित करने की सलाह दी तथा इसी के साथ बच्चों को किसी भी लेवल पर सहायता देने का वाद भी किया।
नेफोना जनरल सेक्रटरी रश्मि पांडेय जी ने खेलो मैं महिलाओं एवं लड़कियों को ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने तथ फिटनेस पर ध्यान देने के लिए सोसाइटी की महिलाओ को प्रेरित किया।टूर्नामेंट के आयोजक देवेंद्र चौधरी ने अपनी सोसाइटी के जव्वान बच्चों को ऐसे खेल मैं ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने और हिमालय प्राइड की टीम को स्टेट लेवल के टूर्नामेंट खिलने की बात कही।
टूर्नामेंट की टीमों की कैप्टन अर्जुन सिंह, अनिल , प्रॉमिस एवं निशांत शर्मा ने अपनी अपनी टीमों को भविष्य में अच्छे खेलने की बात रखी, टूर्नामेंट मैं विशेष योगदान एडिसन इंडिया , फ़ूड डिलीशियस , आशीष एवं सतीश ने दिया, विनर टीम की मैच ऑफ़ दी मैच रहे निखिल ने ऑफ़ दी सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया।टूर्नामेंट मैं मुख्य भूमिका निभाने क़े रूप मैं हरदम सिंह, देवेंद्र चौहान , देवेंद्र भंडारी , लोकेश ,सुरेंदर गुरूजी, प्रो विनोद वर्मा , नवीन चंद्र , शीतांशु , अरुण राठौर , अनूप , अमित यादव, बिजेंद्र, सौरव सूद एवं निशांत रहे ।
Facebook Comments