गरीबों को ठंड से बचाने के लिए महिला उन्नति संस्था की टीम ने वितरित किए कम्बल
Date posted: 26 December 2021
ग्रेटर नोएडा: पहाड़ों में हो रही भारी बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में पड़ रहे पाले से बढ़ी ठिठुरन ने लोगो को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है। ऐसे में असहाय और बेघर लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। कड़क सर्दी से ऐसे लोगों को राहत दिलाने के लिए महिला उन्नति संस्था की टीम ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र में लोगों को कम्बल वितरित किए।
कम्बल वितरण के दौरान संस्थापक डा राहुल वर्मा ने बताया कि संस्था के कॉर्डिनेटर मनोज झा की देखरेख में अलग अलग क्षेत्रों में जाकर बेघर और असहाय लोगों को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए कम्बल और अलाव वितरण की व्यवस्था की जा रही है ताकि लोगों को भयानक सर्दी से बचाया जा सके साथ ही रात्रि में फुटपाथ या सड़क किनारे सो जाने वाले बेघर लोगों को रैन बसेरों तक पहुंचाया जा रहा है। इस अवसर पर रणवीर चौधरी विजय तंवर और अनिल भाटी आदि सदस्य मौजूद रहे।
Facebook Comments