प्रदेश के सभी जनपदों में आज एक दिवस में 15384 जोड़ों का विवाह सम्पन्न
Date posted: 10 February 2019
लखनऊः 09 फरवरी, 2019 प्रदेश के समाज कल्याणमंत्री श्री रमापति शास्त्री ने कहा कि समाज में सर्वधर्म-सम्भाव तथा सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित है। योजना के तहत विभिन्न समुदाय एवं धर्मों के रीति-रिवाजों के अनुसार सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जाता है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 35 हजार रुपये के स्थान पर अब 51 हजार रुपये प्रदान किये जा रहे है। आज प्रदेश के 75 जनपदों में एक दिवस में दस हजार जोड़ों के सामूहिक विवाह कराये जाने के लक्ष्य के सापेक्ष प्रदेश में 15384 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 50 हजार से अधिक जोड़ों का विवाह सम्पन्न हो गया।
यह बाते श्री शास्त्री ने आज यहां स्मृति उपवन में आयोजित 201 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहीं। उन्होंने नव विवाहित दम्पतियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए 35 हजार रुपये का चेक, विवाह प्रमाण-पत्र व अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत नव विवाहित जोड़ों के जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु कन्या के खाते में चेक के माध्यम से 35 हजार रुपये की धनराशि का अनुदान एवं आवश्यक सामग्री यथा कपड़े, बिछिया, पायल, बर्तन आदि एवं 10 हजार रुपये की धनराशि से आवश्यक वैवाहिक सामग्री प्रदान की जाती है। प्रत्येक जोड़े के विवाह आयोजन पर 06 हजार रुपये की धनराशि व्यय किये जाने की व्यवस्था है। इस प्रकार योजना के अन्तर्गत एक जोड़े के विवाह पर कुल 51 हजार रुपये की धनराशि दिये जाने की व्यवस्था है। उन्होंने यह भी कहा कि 02 लाख वार्षिक आय सीमा के अन्तर्गत आने वाले परिवारों को इस योजना से आच्छादित किया जाता है। आज प्रदेश के सभी जनपदों में मा मंत्री, मा0 सांसद एवं मा0 विधायकगण की गरिमामयी उपस्थित में आयोजन सम्पन्न कराया गया।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाओं के पुनर्विवाह की भी व्यवस्था है। नगरीय निकायों (नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद, नगर निगम) क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत स्तर पर पंजीकरण एवं न्यूनतम 10 जोड़ो के विवाह पर सामूहिक विवाह आयोजन की व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाती सिंह ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना पिछले वर्ष से संचालित की गई है। राज्य सरकार ने गरीबों के हित के लिए विभिन्न योजनाये संचालित कर उन्हें लाभान्वित किये जाने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री डा0 लाल जी प्रसाद निर्मल ने कहा कि वर्तमान सरकार सबका साथ सबका विकास के आधार पर कार्य कर रही है। वर्तमान सरकार द्वारा गरीब, मजदूर, किसान सहित सभी को ध्यान में रखते हुए योजनाएं संचालित कर लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक श्री सुरेश श्रीवास्तव, आयुक्त समाज कल्याण चन्द्र प्रकाश, प्रमुख सचिव समाज कल्याण श्री मनोज सिंह, निदेशक समाज कल्याण श्री जगदीश प्रसाद, जिला अधिकारी लखनऊ श्री कौशल राज शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी श्री मनीष बंसल, उप निदेशक समाज कल्याण श्री एस0के0 राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री के0एस0 मिश्रा सहित समाज कल्याण विभाग के अन्य सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी तथा नव विवाहित जोड़े व उनके परिवार के लोग उपस्थित थे।
सम्पर्क सूत्रः-सूचना अधिकारी – सतीश भारती
Facebook Comments