आज प्रत्येक देशवासी के लिए ऐतिहासिक और गौरवशाली का दिन: आदेश गुप्ता

नई दिल्ली:  श्री राम मंदिर भूमि पूजन और शिलान्यास के शुभ उपलक्ष पर आज दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दीपाली आरडब्ल्यूए द्वारा पीतमपुरा में आयोजित कार्यक्रम उपस्थित लोगों के मध्य भगवा टी-शर्ट, मास्क एवं दीपों का वितरण किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा एकत्र  2,51,000 का चेक पीएम केयर्स फंड हेतु दिया गया। आदेश गुप्ता ने दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में दीप भी प्रज्वलित किया और प्रसाद रूप में लड्डू वितरित किया।

आरडब्ल्यूए प्रधान अशोक जिंदल, जिला महामंत्री राजेश गुप्ता, आर के अग्रवाल, अनिल गुप्ता सहित जिला व आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम के दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, कार्यालय मंत्री गिरीश सचदेवा, सह-कार्यालय मंत्री हुकुम सिंह व प्रदेश कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
आदेश गुप्ता ने कहा कि आज बड़े ही हर्ष और उल्लास का क्षण है कि 5 शताब्दियों के बाद भारत को ऐसा अवसर मिल रहा है जब हम सबके आराध्य, हृदय में निवास करने वाले श्री राम की जन्मभूमि पर मंदिर बनाने के लिए भूमि पूजन की गई। आज हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा संत समाज के साथ श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। पूरी दिल्ली भी इस अद्भुत और ऐतिहासिक क्षण सहभागी और साक्षी बनी है।
श्री गुप्ता ने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण के लिए हमारे पूर्वजों ने बलिदान दिए लेकिन इस आंदोलन को निरंतर जारी रखा। करोड़ों राम भक्तों के निरंतर त्याग, संघर्ष, तपस्या और बलिदान का परिणाम था कि 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के उपरांत माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त किया गया और ये गर्व का विषय है कि समाज के सभी वर्गों ने इस निर्णय को सहर्ष स्वीकारा। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम जी के आदर्श एवं विचार भारतवर्ष की कण-कण में बसते हैं और आज का दिन प्रत्येक देशवासी के लिए ऐतिहासिक और गौरवशाली दिन है।

Facebook Comments