खेल दिवस पर टी.पी.एस. काॅलेज में हुआ वेेबीनार का आयोजन
Date posted: 29 August 2020
पटना: टी.पी.एस. काॅलेज, पटना में खेल दिवस के अवसर पर वेेबीनार का आयोजन किया गया। इस आयोजन के अध्यक्ष प्रधानाचार्य डाॅ. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने मेजर ध्यानचंद द्वारा खेल जगत को दिए गए योगदान की चर्चा करते हुए छात्रों के व्यक्तित्व के विकास में खेल के महव्त को बताया। साथ ही काॅलेज के अन्तराष्टीय स्तर के कराटे खिलाड़ी रोहन राज एवं अनन्या को भी प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के खेल प्रभारी डाॅ. कृष्णनंदन प्रसाद द्वारा विश्वविद्यालय स्तर के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण एवं आधार की समुचित व्यवस्था एवं नौकरियों में उनके लिए अलग से आरक्षण की माॅग को रखा। वर्चूअज मोड हुई बैठक में डाॅ. श्यामल किशोर, डाॅ. विनय भूषण एवं डाॅ. प्रशांत कुमार ने अपने-अपने विचार रखे।
Facebook Comments