टी.पी.एस. कॉलेज के वॉटनी विभाग द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

पटना:  प्‍लांट टैक्‍सोनॉमी : पहचान एवं नामाकरण विषय पर पटना के टी.पी.एस. कॉलेज के वॉटनी विभाग द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ । समापन समारोह के मुख्‍य अतिथि पटना विश्‍वविद्यालय के वॉटनी विभाग के पूर्व अध्‍यक्ष प्रो.एम.पी. त्रिवेदी रहे । समारोह की अध्‍यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्‍द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस कार्यशाला से अनेक दुर्लभ जाति के पेड़ पौधों को चिहिन्‍त करने में मदद मिली है ।

आयोजन सचिव डॉ. विनय भूषण कुमार ने बताया कि कार्यशाला के प्रथम दिन पटना एल.सी.टी. घाट से मनेर दरगाह तक फिल्‍ड स्‍टडी से हुआ जिसका नेतृत्‍व डॉ. भी. पंडित ने किया । इस फील्‍ड स्‍टडी में करीब सत्तर तरह से दुर्लभ प्रजाति के पौधे की पहचान करायी गयी । दूसरे दिन टैक्‍सोनॉमिकल की मदद से पौधों की पहचान करायी गयी एवं मगध विश्‍वविद्यालय के वॉटनी विभाग के अध्‍यक्ष डॉ. रवि कुमार सिंह एवं I.G.I.M.S. के वैज्ञानिक डॉ. अनिकेत कुमार ने मॉलेक्‍यूलर फाइलोजेटिक्‍स एवं नेक्‍स्‍ट जेनेरेशन सीक्‍वेसिंग विषय पर लेक्‍चर दिये । कार्यशाला के  तिसरे दिन प्रो. एम.पी. त्रिवेदी का एंजियोर्स्‍पमिक फैमली की पहचान विषय पर लेक्‍चर हुआ । समापन सत्र में प्रो. त्रिवेदी ने ‘प्‍लांट टैक्‍सोनॉमी’ में करियर की चर्चा करते हुए बताया कि इसमें जॉब संभावना बहुत है ।

इस अवसर पर कुलानुशासक प्रो. अ‍बू बकर रिज़वी ने बताया कि इस महाविद्यालय में लगातार सेमिनार एवं कार्यशाला होते रहते है जिससे शोध एवं एकाडमिक क्षेत्रों में महाविद्यालय की एक पहचान बनी है । धन्‍यवाद ज्ञापन डॉ. प्रशांत कुमार ने किया ।

Facebook Comments