दिल्ली में भारी बारिश के बाद जगह-जगह हुआ ट्रैफिक जाम
Date posted: 13 August 2020
नई दिल्ली: दिल्ली में गुरूवार सुबह से बारिश तेज बारिश का दौर चला। इसक बाद रूक-रूक कई इलाकों में बारिश हुई। इस वजह से जगह-जगह पानी भर गया और ट्रैफिक जाम, जो दिल्ली के लिए अब रोजाना आम बात हो गई है। जगह-जगह लग गया। चाहे आईटीओ और मानकेश शॉ रोड, जगह-जगह पानी भरने से वाहनों का जाम लग गया।
Facebook Comments