सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग के 08 अधीक्षण अभियन्ताओं का स्थानान्तरण

लखनऊ: जलशक्ति विभाग के अधीन सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के सिविल संवर्ग के 32 नव प्रोन्नत अधीक्षण अभियन्ताओं को जनहित में तैनाती प्रदान किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं। ये आदेश तात्कालिक प्रभाव से लागू होगें। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा कल 02 सितम्बर 2020 को जारी कार्यालय आदेश में कहा गया है कि सम्बन्धित अधिकारी तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर कार्य भार ग्रहण कर अपना प्रमाण पत्र प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ को उपलब्ध करायेंगे।
उल्लेखनीय है कि सिंचाई विभाग में लम्बे समय से अभियन्ताओं के प्रोन्नति के प्रकरण लम्बित थे और लगातार प्रोन्नति किये जाने की मांग की जा रही थी। जलशक्ति मंत्री, डाॅ. महेन्द्र सिंह की पहल पर प्रोन्नति की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर पूरी करके उनकी तैनाती दी जा रही है।

विशेष सचिव सिंचाई अनिता वर्मा सिंह की ओर से जारी आदेश में नवप्रोन्नत अधीक्षण अभियन्ता अजय कुमार जायसवाल को कार्यालय प्रमुख अभियन्ता लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है। इसी प्रकार राजीव को अनुसन्धान एवं नियोजन मण्डल अलीगढ़, अजय कुमार वर्मा सिंचाई कार्यमण्डल ओबरा, शशिकान्त कुमार प्रियदर्शी सिंचाई कार्यमण्डल, बहराइच, अनिल कुमार सिंह वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी (मध्य गंगा) अलीगढ तथा हरिओम गुप्ता को कार्यालय प्रमुख अभियन्ता लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है।

इसी प्रकार प्रवीण कुमार को राम गंगा बांध मण्डल कालागढ़, ओम प्रकाश वर्मा सिंचाई कार्यमण्डल सहारनपुर, विवेक सिंह पूर्वी गंगा नहर निर्माण मण्डल हरिद्वार, राम आशीष चैरसिंया वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी (बाण सागर) प्रयागराज, उमेश चन्द्र सिंचाई कार्यमण्डल ललितपुर, दिनेश कुमार वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी (पूर्व) गोरखपुर, राजेश यादव केन्द्रीय परिकल्प निदेशालय लखनऊ तथा किरन पाल सिंह वर्मा को प्रमुख अभियन्ता लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है।

इसी तरह केशरी सिंह को सिंचाई कार्यमण्डल वाराणसी, जितेन्द्र सिंह कनौजिया को कार्यालय प्रमुख अभियन्ता लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है। सुप्रभात सिंह को सिंचाई कार्यमण्डल अलीगढ में तैनात किया गया है। इसी प्रकार अजय प्रताप श्रीवास्तव को कार्यालय प्रमुख अभियन्ता लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है। संजीव कुुमार झा को चतुर्थ मण्डल सिंचाई कार्य झांसी, जय प्रकाश यादव नवम् मण्डल सिंचाई कार्य बहराइच, नरेन्द्र प्रसाद सिंह व सभाजीत वर्मा को कार्यालय प्रमुख अभियन्ता लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है।

इसी प्रकार अशोक कुमार को वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी (सरयू-2) गोण्डा, कौशल रमन प्रजापति पूर्वी गंगा नहर निर्माण मण्डल बिजनौर, उस्मान अली कार्यालय प्रमुख अभियन्ता लखनऊ से सम्बद्ध, ज्ञानचन्द सिंह वाल्मी संगठन लखनऊ, सत्य प्रकाश सिंह, मुख्य प्राविधिक परीक्षक टीएसी ग्राम्य विकास विभाग लखनऊ राजेन्द्र कुमार सिंह अधीक्षण अभियन्ता पैक्ट संगठन लखनऊ, अनिल कुमार निरंजन को केन्द्रीय परिकल्प निदेशालय लखनऊ के पद पर तैनाती दी गयी है।

इसी प्रकार चन्द्र शेखर कुमार मंगलम् को षष्ठम् मण्डल सिंचाई कार्य लखनऊ, चन्द्र भान यादव को ड्रेनेज खण्ड अलीगढ में तैनात किया गया है और रमेश चन्द्र को कार्यालय प्रमुख अभियन्ता लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है।

जलशक्ति विभाग के अधीन सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के सिविल संवर्ग के 08 अधीक्षण अभियन्ताओं को तात्कालिक प्रभाव से स्थानान्तरित करते हुए विभिन्न जनपदों में तैनात किया गया है। इस सम्बन्ध में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की विशेष सचिव अनिता वर्मा सिंह की ओर से 02 सितम्बर 2020 को आदेशजारी कर दिया गया है। कार्यालय आदेश में स्थानान्तरित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने नवीन तैनाती के स्थान पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें।
जिन अधीक्षण अभियन्ताओं को स्थानान्तरित किया गया है उनमें सर्व श्री अनुराग अग्रवाल को मध्य गंगा नहर निर्माण मण्डल प्रथम, मेरठ, श्री अरूण कुमार ड्रेनेज मण्डल गोण्डा श्री राम प्रताप सिंह षोडषम् मण्डल सिंचाई कार्य प्रतापगढ़ तथा श्री प्रभात कुमार दुबे को अष्टदशम् मण्डल, मण्डल सिंचाई कार्य प्रयागराज भेजा गया है।
इसी प्रकार श्री रमेश प्रसाद को सिंचाई कार्यमण्डल मिर्जापुर, इम्तियाजुर्ररहमान व नयाज़ अहमद को कार्यालय प्रमुख अभियन्ता लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है तथा श्री अजय कुमार झा को वाल्मी संगठन लखनऊ के पद पर नवीन तैनाती दी गयी है।

Facebook Comments