ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने लगाया पुलिस पर उगाही का आरोप
Date posted: 28 March 2022
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना पुलिस पर ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने 50 हजार रुपये उगाही करने का गंभीर आरोप लगाया है।पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने गुरुवार को मिट्टी-रोड़ी से लदा एक वाहन पकड़कर 50 हजार रुपये लेकर छोड़ा था।अब उन पर मंथली बांधने का दबाव बनाया जा रहा है।ट्रांसपोर्टर ने मामले की शिकायत डीसीपी से की है।डीसीपी ने मामले की जांच एसीपी-1 को सौंपी है।
आपको बता दे कि ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले लोगों ने डीसीपी ग्रेटर नोएडा अमित कुमार से शिकायत की है कि हम लोग सभी नियमों का पालन कर वाहन चलाते हैं।फिर भी कुछ निजी लोग खुद को बीटा-2 थाना पुलिस का ठेकेदार बताकर उनका रोड़ी-मिट्टी से लदा एक वाहन पकड़ लिया।काफी प्रयास के बाद 50 हजार रुपये लेकर उनका वाहन छोड़ा गया।अब क्षेत्र में वाहन चलाने के नाम पर मंथली बांधने का दबाव बनाया जा रहा है।डीसीपी अमित कुमार का कहना है कि एसीपी-1 की जांच सौंपी गई है।वहीं, थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।
Facebook Comments