PM मोदी के जन्मदिवस पर कल स्वतंत्र देव दिव्यांगों को वितरण करेंगे ट्राइसाइकिल
Date posted: 16 September 2020

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी कल 17 सितम्बर को पूरे प्रदेश में मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों को ट्राइसिकिल व कृतिम अंगो सहित अन्य सहयोगी उपकरण उपलब्ध कराकर सेवा कार्य करेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कल 17 सितम्बर को सुबह 11 बजे राजधानी लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के श्याम सत्संग भवन, मंदिर मार्ग, महानगर में दिव्यांगजनों को ट्राइसिकिल व कृतिम अंगों सहित अन्य उपकरण वितरित करके अभियान का शुभारम्भ करेगें।
इसके साथ ही प्रदेश के सभी जनपदों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मनाते हुए दिव्यांगों को ट्राइसिकिल व अन्य सहयोगी उपकरण भेंट किये जाने की शुरूआत होगी। उल्लेखनीय है कि पार्टी द्वारा 14 सितम्बर से मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।
श्री सिंह 17 सितम्बर को दोपहर 12 बजे बलरामपुर जिला व 2 बजे श्रावस्ती जिला तथा 4 बजे गोण्डा जिला की संगठनात्मक बैठक में पार्टी के अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय पर मार्गदर्शन देंगे।
Facebook Comments