इंदिरा गांधी अस्पताल में ढाई सौ बेड की सेवा आज से शुरू: सांसद प्रवेश वर्मा
Date posted: 9 May 2021
नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा पिछले कई दिनों से कोरोना संकट से जूझ रहे लोगों की लगातार सहायता कर रहे हैं। मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने से लेकर कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था करने तक के हर एक काम में सबकी मदद कर रहे हैं। प्रवेश वर्मा ने कहा कि कल से इंदिरा गांधी अस्पताल में ढाई सौ बेड शुरू हो जाएंगे और आने वाले समय में इसकी संख्या 900 तक पहुँचाने का लक्ष्य है।
प्रवेश वर्मा ने गृहमंत्री मित शाह का धन्यवाद देते हुए कहा कि इंदिरा गांधी में 250 बेड की शुरुआत गृहमंत्री के प्रयासों से ही शुरू हो पाई है। इसके अलावा दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में एक बड़ा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगने का भी काम शुरू हुआ है जो आने वाले 2 दिन में शुरू हो जाएगा। 500 लीटर की क्षमता वाला यह प्लांट 150 बेड वाले अस्पताल में मरीजों को ऑक्सीजन दे पाएगा। इसके साथ ही अशोक नगर में राधा स्वामी व्यास आश्रम में 200 बेड वाला कोविड ऑक्सीजन सेवा केंद्र भी जल्द शुरू हो जायेगा।
Facebook Comments